कोरोना के रिकॉर्ड 16,922 नये मामले, अब तक 14,894 लोगों की मौत

Last Updated 25 Jun 2020 10:32:03 AM IST

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के नये मामलाें में प्रतिदिन वृद्धि का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा और पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 16,922 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 4.73 लाख के पार हो गया है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 16,922 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,73,105 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 418 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 14,894 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 13,012 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,71,697 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,86,514 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3,890 मामले दर्ज किये गये और 208 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,900 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,739 हो गयी है। इस दौरान राज्य में संक्रमण के मामलों की तुलना में अधिक 4,161 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 73,792 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है।

पिछले 24 घंटों में 3,788 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 हो गया। इसी अवधि में 64 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,365 हो गयी। राजधानी में 41,437 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment