भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा: राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बधाई

Last Updated 23 Jun 2020 09:51:36 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने मंगलवार को ओडिशा में पुरी जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "रथयात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा के प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने के लिए हमें साहस एवं संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।"

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!"

बता दें कि पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा आज से शुरू हो रही है। इससे संबंधित अनुष्ठान कम से कम 10 दिन चलेंगे।

समयलाइव डेस्क/वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment