भारत के पड़ोसियों को साथ ले बड़ी परेशानी देने के प्रयास में चीन

Last Updated 23 Jun 2020 05:52:06 AM IST

सीमा पर भारत में घुसपैठ की नापाक हरकतों के बीच चीन अब भारत को चौतरफा घेरने की साजिश में लगा हुआ है। भारत के पड़ोसियों को साथ लेकर वह भारत को बड़ा घाव देने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान और नेपाल के बाद अब ड्रैगन की नजर बांग्लादेश पर है।


भारत के पड़ोसियों को साथ ले बड़ी परेशानी देने के प्रयास में चीन

भारत के पड़ोसी इस देश को अपनी साजिश में शामिल करने के लिए चीन तरह-तरह की कोशिशों में जुटा हुआ है। अपनी आर्थिक कूटनीति का सहारा लेकर दक्षिण एशिया में वह पाकिस्तान, नेपाल के बाद अब बांग्लादेश और श्रीलंका को लुभाने में जुट गया है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ अपने पाले में लाने के लिए उसने जो ताजा चाल चली है उसमें उसने बांग्लादेश के 97 फीसदी उत्पादों से टैक्स हटाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

चीन के इस ऐलान से बांग्लादेश गदगद है। सीएए के मुद्दे पर पहले से ही भारत से नाराज चल रहे बांग्लादेश को चीन अपनी इस सौगात के द्वारा अपने खेमे में लाने में जुट गया है। चीन की इस कोशिश को बांग्लादेश को भारत से दूर करने की साजिश के रूप में देखा जा रहा है। बांग्लादेश के प्रति चीन की इस दरियादिली से कोरोना काल में लड़खड़ाती बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी। बांग्लादेश चीन से 15 बिलियन डालर का आयात करता है जबकि चीन को निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की कीमत के मुकाबले में बहुत कम है। चीन के इस निर्णय से बांग्लादेश का व्यापार घाटा कम होगा और उसकी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

उल्लेखनीय है जहां एक तरफ पाकिस्तान को उकसा रहा है और इस साजिश में जुटा है कि कश्मीर से लगी सीमाओं पर लगातार पाकिस्तान भारत को उलझाये रखे, वहीं नेपाल जैसे पुराने सहयोगी देश के कंधे पर भी बंदूक रखकर चला रहा है। कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार पहले से ही आंखें तरेर रहे नेपाल और पाकिस्तान के द्वारा लगातार की जा रही सीजफायर के उल्लंघन की घटनाओं के बाद चीन की अब यह नई चाल भारत को चौतरफा घेरने की साजिश का हिस्सा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो/प्रतीक मिश्र
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment