राहुल गांधी ने पीएम पर बोला हमला, ट्वीट कर कहा- नरेंद्र मोदी वास्तव में 'सरेंडर' मोदी हैं

Last Updated 21 Jun 2020 12:47:05 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत चीन विवाद को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला साथा है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें नरेंद्र मोदी की बजाय 'सरेंडर' (आत्मसमर्पण कर देने वाला) मोदी कहा और उन पर चीन के आगे समर्पण कर उस भारतीय क्षेत्र देने का आरोप लगाया।

राहुल ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।"



कांग्रेस नेता अपने शनिवार के हमलावर रुख से एक कदम आगे निकल गए, जब उन्होंने कहा था कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री के यह कहने के बाद दिया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है।

गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक अधिकारी सहित 20 भारतीय जवना शहीद हो गए थे, तब से विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साध रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment