चीनी ऐप्स से खतरे को लेकर जारी किया अलर्ट
भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव की वजह से देश में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चल रही है।
![]() चीनी ऐप्स से खतरे को लेकर जारी किया अलर्ट |
इसी बीच एक रिपोर्ट से पता चला है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने भारत सरकार को 52 चीनी मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने और लोगों से इन्हें इस्तेमाल न करने के लिए कहा है।
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन की इन 52 ऐप्स में सोशल मीडिया प्लेटफार्म-टिकटॉक और बीगो लाइव, फाइल शेयरिंग सर्विस-शेयर , यूसी ब्राउज़र मोबाइल वेब ब्राउजर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पापुलर गेम-क्लैश ऑफ किंग्स और कई सारे शियोमी के ऐप्स मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा खुफिया एजेंसियों की सिफारिश का समर्थन किया गया था।
सरकार को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसियों की सिफारिशों पर चर्चा जारी है और सरकार इस पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक इन चीनी ऐप्स के जरिए देश और सुरक्षा से संबंधित अहम डेटा भारत के बाहर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक फोन के लोकेशन और फोन में इस्तेमाल होने वाले सभी ऐप्स अहम जानकारियों को अपने पास स्टोर करते हैं। ऐसे में जितने भी भारतीय ये ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं उनका हर डेटा ये कंपनियां अपने पास रखती हैं। जानकार बताते हैं कि चीन की हर कंपनी को अपना डेटा चीनी सरकार के साथ साझा करना अनिवार्य है। चीनी खुफिया एजेंसियां और चीनी सेना इन्हीं डेटा को लेकर देश पर हमला करने की रणनीति तैयार कर सकती हैं।
इन ऐप्स को बताया खतरनाक
टिक-टॉक, हेलो, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, शेयर इट, लाइकी, 360 सिक्योरिटी, न्यूज डॉग, शिन, विगो वीडियो, वी चैट, वीबो, जूम, वीबो लाइव, क्लब फैक्टरी, शेंडर, ब्यूटी प्लस, क्वाई, रोमवी, फोटो वंडर, एपीयूएस ब्राउजर, वीवा वीडियो, क्यूयू वीडियो इंक, परफेक्ट कोर्प, सीएम ब्राउजर, वायरस क्लीनर, हाई सिक्योरिटी लैब, एमआई कम्यूनिटी,डीयू रिकॉर्डर, यूकैम मेकअप, एमआई स्टोर, डीयू बैटरी सेवर, डीयू ब्राउजर, डीयू क्लीनर, डीयू प्राइवेसी, क्लीन मास्टर, बैदू ट्रांसलेट, बैदू मैप वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्पलोरर,क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू लांचर, क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर,क्यूक्यू प्लेयर, क्यूक्यू म्यूजिक-क्यूक्यूमेल, क्यूक्यू न्यूज फीड, वी सिंक, सेल्फी सिटी, क्लैश ऑफ किंग्स मेलमास्टर, एमआई वीडियो कॉल-शाओमी
| Tweet![]() |