गुजरात में 24 घंटे के अंदर 3 भूकंप

Last Updated 15 Jun 2020 09:08:08 PM IST

गुजरात के राजकोट जिले में सोमवार अपराह्न् हल्की तीव्रता के दो भूकंप आए। इसके एक दिन पहले रविवार को क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था।


गुजरात में 24 घंटे के अंदर 3 भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजकोट के उत्तर पश्चिम में 132 किमी दूर रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। जबकि दूसरा भूकंप 4.1 तीव्रता का था, जो अपराह्न् 12.57 बजे इसके उत्तर पश्चिम में उत्तर की ओर 118 किलोमीटर दूर आया।

अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

रविवार रात 8.13 बजे इसी जिले में 5.3 तीव्रता का एक भूकंप आया था। अहमदाबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया था।

उसके बाद से जम्मू एवं कश्मीर के कटरा में रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता के पांच भूकंप आ चुके हैं। ताजा 3.9 तीव्रता का भूकंप सोमवार सुबह 6.31 बजे दर्ज किया गया।

कटरा केंद्र शासित प्रदेश का एक छोटा-सा शहर है और माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए आधार शिविर है।

पिछले एक सप्ताह में देश में कम तीव्रता के 25 भूकंप आ चुके हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment