दिल्ली सहित देशभर में आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल, होटल, मॉल, स्मारक व रेस्तरां भी खुल जाएंगे, दिल्ली का अक्षरधाम 15 तक नहीं खुलेगा

Last Updated 08 Jun 2020 02:49:46 AM IST

सोमवार सुबह से अनलॉक-वन की शुरु आत हो जाएगी। राजधानी दिल्ली सहित देशभर में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर, होटल, मॉल, रेस्तरां और 820 स्मारक स्थल खुल जाएंगे।


सोमवार को मंदिर खोलने की तैयारी के लिए राजधानी के कालकाजी मंदिर में मूर्ति को सजाते हुए एक पुजारी।

लेकिन दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर 15 जून तक नहीं खुलेगा। कोरोना वायरस की विकरालता को देखते हुए धार्मिंक स्थलों से लेकर होटलों और रेस्तरां में सोशल डिस्टेंस का इंतजाम किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई को जारी अनलॉक-1 की गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार सुबह से कर्फ्यू के टाइम में भी फेरबदल किया गया है। अब यह रात नौ से सुबह पांच बजे के बीच रहेगा। गाइडलाइन में चरणबद्ध क्षेत्रों को दोबारा खोलने के लिए तीन चरण बनाए गए हैं। पहले चरण में 8 जून से धार्मिंक स्थल और लोगों के लिए पूजा करने की अनुमति होगी।

सभी जगहों को किया जा रहा है सैनिटाइज : होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी सेवाएं एवं शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति होगी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। यह सेवाएं कंटेनमेंट जोन के बाहर की होंगी।  कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक देशभर में धार्मिंक स्थलों, होटल, मॉल व रेस्तरां आदि को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। दिल्ली व देशभर के मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारों व गिरजाघरों में रविवार को सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप साफ-सफाई कर सैनेटाइज किया गया है। सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है। धार्मिक स्थलों पर आने वालों की स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया है। मंदिरों में किसी तरह का प्रसाद नहीं चढ़ाया जा सकेगा। एक साथ 20 से अधिक श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment