कोरोना: प्राइवेट अस्पतालों में इलाज खर्च की सीमा पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

Last Updated 05 Jun 2020 01:00:36 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने निजी अस्पतालों में कोरोना महामारी के इलाज पर आने वाले खर्च की ऊपरी सीमा तय करने संबंधी याचिका पर शुक्रवार को केंद्र सरकार का पक्ष जानना चाहा।


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने अभिषेक गोयनका की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा।

न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को एक सप्ताह में इस बारे में सरकार से निर्देश लेकर आने को कहा।

मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।

याचिकाकर्ता ने निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के इलाज खर्च की ऊपरी सीमा तय करने का केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment