पश्चिम बंगाल: ममता सरकार में मंत्री सुजित बोस कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 29 May 2020 02:44:10 PM IST

पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपात सेवा मंत्री सुजित बोस शुक्रवार को कोराना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।


पश्चिम बंगाल के अग्निशमन और आपात सेवा मंत्री सुजित बोस (फाइल फोटो)

बोस ने बताया, "मैं अपनी पत्नी और घरेलू नौकर के साथ घर पर क्वारंटीन हूं, क्योंकि वह भी कोरोना पॉजिटिव हैं। हम तीनों घर पर क्वारंटीन में हैं।"

मंत्री ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और दवा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे भी ठीक हैं और वे नेगेटिव आए हैं, इसलिए वे फिलहाल कहीं और रह रहे हैं।

बोस ने कहा कि उनके साथ एक घरेलू नौकर है, जो पॉजिटिव आया है और वह संभवत: उसी के कारण संक्रमित हुए हैं। इसके साथ बोस ममता बनर्जी के कैबिनेट के पहले सदस्य बन गए हैं, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद दक्षिण बंगाल के कई जिलों के एक बड़े हिस्से में विभिन्न डैमेज कंट्रोल गतिविधियों में सक्रियता से काम करते देखा गया था।

विधाननगर विधासभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक बोस राज्य में कोविड संकट के दौरान विभिन्न स्लम इलाकों में राहत वितरण गतिविधियों में भी शामिल थे।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,536 हो गई। कुल सक्रिय मामले फिलहाल 2,573 हैं। पिछले 24 घंटों में छह मौतें हुई हैं।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment