भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में मिले कोविड-19 के लक्षण

Last Updated 28 May 2020 05:17:16 PM IST

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा में कोविड-19 के लक्षण मिलने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में भर्ती कराया गया है।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उन्हें आईसीयू में रखा गया है। हालांकि उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पात्रा में कोविड 19 के लक्षण मिले हैं। संबित पात्रा में कोविड-19 जैसे लक्षण मिलने पर भाजपा के ऐसे कई नेता चिंतित हो गए हैं, जो हाल-फिलहाल में उनके संपर्क में रहे। इनमें ज्यादातर भाजपा के टीवी पैनलिस्ट हैं।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, ऐसे नेता एहतियातन कोविड 19 की टेस्टिंग कराने की तैयारी में है। हालांकि, लॉकडाउन के कारण संबित पात्रा का लोगों से मिलना-जुलना कम हो गया था। वह टीवी चैनलों में नहीं जा रहे थे बल्कि आवास या फिर पार्टी ऑफिस से ही वह टीवी डिबेट में लगातार भाग लेते रहे। इस कारण से उनके संपर्क में आने वालों की संख्या कम रही है।

संबित पात्रा भाजपा के ऐसे प्रवक्ता हैं, जो टीवी चैनलों पर छाए रहते हैं। वह सर्जन भी हैं। एमबीबीएस और मास्टर ऑफ सर्जरी(एमएस) जैसी डिग्री उनके पास हैं। कभी दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में चिकित्सक के तौर पर नौकरी करने वाले संबित पात्रा बाद में भाजपा के जरिए राजनीति के मैदान में उतरे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर वह ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment