आतंकी कसाब की पहचान करने वाले गवाह का निधन

Last Updated 28 May 2020 10:10:35 AM IST

मुंबई में हुये आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की सुनवाई के दौरान पहचान करने वाले मुख्य गवाह हरिश्चंद्र श्रीवर्धानकर का कल्याण स्थित उनके आवास में निधन हो गया। वह 70 साल के थे।


आतंकवादी अजमल कसाब (फाइल फोटो)

परिवार के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुंबई में 26 नवंबर 2008 की रात कामा अस्पताल के निकट हरिश्चंद्र को दो गोली लगी थी जब दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था।

उन्होंने कसाब के साथी अबु इस्माइल को अपने ऑफिस के बैग से मारा था।

परिवार के सूत्रों ने बताया, ‘‘मंगलवार की रात उनका निधन हो गया।’’

हरिश्चंद्र पहले ऐसे गवाह थे जिन्होंने विशेष अदालत के समक्ष कसाब की पहचान की थी और उसके खिलाफ गवाही भी दी थी।

कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था और 21 नवंबर 2012 को पुणे की यरवदा जेल में उसे फांसी पर लटकाया गया था।

भाषा
ठाणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment