चीन से तनाव पर बोले रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता

Last Updated 27 May 2020 02:31:42 PM IST

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा के पास जारी तनाव पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को इस मसले से जुड़े सवाल का एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता।'


कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन से जारी तनाव पर और ज्यादा बोलने से इन्कार करते हुए प्रेस कांफ्रेंस का विषय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से सरकार पर उठाए गए सवालों का सिलसिलेवार रूप से जवाब देने पर केंद्रित रखा।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कि चीन की हरकतों पर भारत सरकार के जवाबी कदम पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बयान से भारत के अटल इरादों के बारे में जता दिया है कि वह चीन के दबाव में आने वाला नहीं है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था चीन के साथ सीमा पर चल रहे घटनाक्रम को लेकर सरकार को पारदर्शी तरीके से पूरे देश को जानकारी देनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा था कि नेपाल में क्या हुआ, कैसे हुआ, लद्दाख में क्या हुआ, सरकार को बताना चाहिए। राहुल गांधी ने बाद में यह कहा कि चीन के मुद्दे पर वह ज्यादा न बोलते हुए मुद्दे को सरकार की दूरदर्शिता पर छोड़ते हैं।

दरअसल, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास पिछले कुछ दिनों से चीन की तरफ से सैन्य गतिविधियों के बढ़ने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है। भारत के अपनी सीमा के अंदर सड़क निर्माण करने पर चीन विरोध जता रहा है। चीन की हरकतों को लेकर भारत भी अलर्ट मोड में है। दोनों देशों की सेनाओं की हाल में सीमा पर गतिविधियां बढ़ीं हैं। बताया जा रहा है कि 2017 में उपजे डोकलाम विवाद जैसी स्थिति फिर से दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुई है।

झूठ न फैलाएं राहुल, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कर रहे कमजोर: रविशंकर

देश में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बैकफुट पर खेलने का आरोप लगाया, जिस पर रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया। उन्होंने राहुल गांधी को गैर जिम्मेदार व्यक्ति बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के हित में हमेशा फ्रंटफुट पर खेलते हैं और खेलते रहेंगे।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री में निर्णय लेने की हिम्मत को पूरी दुनिया ने देखा है। जब कोविड-19 समाप्त हो जाएगा तब विचार करना होगा कि ऐसे विविधता भरे देश में उनके आग्रह को पूरे देश ने कैसे स्वीकार किया। राहुल गांधी देश के संकल्प को कमजोर करने में लगे हुए हैं।"

रविशंकर प्रसाद ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग की सफलता को आंकड़ों के जरिए बताते हुए कहा, "भारत की आबादी 137 करोड़ है और हमारे देश में 4,345 लोगों की मृत्यु हुई है और 64 हजार से ज्यादा रिकवरी हुई है। जबकि दुनिया के टॉप 15 देशों की कुल जनसंख्या 142 करोड़ हैं और वहां तीन लाख से ज्यादा मौतें हुईं हैं। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन करके जो देश को एकजुट किया है, ये उसी का नतीजा है।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी आईसीएमआर पर भी आरोप लगाते हुए कहते हैं कि इसके द्वारा खरीददारी में गड़बड़ी हुई है। पहली बार आईसीएमआर को सफाई देनी पड़ी कि हमने ऐसी कोई खरीददारी नहीं की है। हमने न्यूनतम दामों में खरीददारी की। राहुल गांधी राजनीतिक विरोध में ऐसी संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाने लगे हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "राहुल गांधी पांच प्रकार से देश के संकल्प को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। वह नकारात्मकता फैला रहे हैं। संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करते हुए झूठा श्रेय लेने की कोशिश करते हैं। कहते कुछ और हैं करते कुछ हैं। झूठी खबरें भी फैलाते हैं।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात को कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी नहीं सुन रहे हैं। राहुल गांधी लॉकडाउन पर सवाल उठाते हैं। मगर पंजाब और महाराष्ट्र सरकारों ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। आखिर वह अपने मुख्यमंत्रियों को यह बात क्यों नहीं समझा पाए। राहुल गांधी आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल उठाते हैं, मगर महाराष्ट्र और पंजाब ने महाकवच नामक ऐप के इस्तेमाल पर जोर दिया है। क्या ये ऐप सर्विलांस कर रहे हैं। राहुल गांधी श्रम कानूनों पर सवाल उठाते हैं मगर राजस्थान में काम के 12 घंटे करने की तैयारी चल रही है। आखिर राहुल गांधी की बात उनके मुख्यमंत्री क्यों नहीं मान रहे हैं।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आरोग्य सेतु को आज देश के 11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। हमने इसका ओपन सोर्स भी कर दिया है। अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए ये आपको सावधान करता है। ये प्राइवेसी के मामले में भी पूरी तरह सुरक्षित है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment