दिल्ली दौरा राजनीतिक नहीं था: उमर अब्दुल्ला

Last Updated 27 May 2020 12:30:24 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका दिल्ली दौरा राजनीति से प्रेरित नहीं था जैसा कि मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है।


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

अब्दुल्ला ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर मीडिया में आई रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 10 महीने बाद दिल्ली जाने के लिए औपचारिक तौर पर इजाजत मांगी थी।

उन्होंने अपने दौरे को लेकर मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, "गुलिस्तान न्यूज के अनुसार मुझे विशेष जेट सेवा के जरिये दिल्ली बुलाया गया था। यह मूर्खतापूर्ण समाचारों का मौसम है।"

उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "इसके लिए मैंने औपचारिक तौर पर इजाजत ली थी। यह एक बेहद ही मूर्खतापूर्ण तरीके से नियोजित 'गोपनीय यात्रा' होगी, जिसके इतने सारे गवाह हैं और बड़े पैमाने पर कागजी कार्रवाई भी की गई है। क्या मीडिया अब अपनी बेकार की अटकलों को बंद कर मनगढ़ंत की बजाय वास्तविक समाचार दे सकता है।"

उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छे 370 और 35ए को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शामित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तौर पर विभाजित करने के बाद पहली बार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment