कांग्रेस ने सोनिया के खिलाफ एफआईआर की निंदा की

Last Updated 22 May 2020 02:08:47 AM IST

पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर दर्ज कराए जाने की निंदा करते हुए पार्टी ने कहा कि "भाजपा का यह तानाशाही रवैया पारदर्शिता चाहने वालों को धमकाने की कोशिश है।"


कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी (file photo)

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने एक बयान जारी कर कहा, "पीएम केयर्स फंड पर सवाल उठाने को लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर दर्ज कराया जाना भाजपा की तानाशाही वाली मानसिकता को दर्शाता है।"


शेरगिल ने कहा, "यह पारदर्शिता चाहनेवालों को धमकाने और जवाब देने से बचने की कोशिश है। इससे पता चलता है कि फंड का ऑडिट कराए जाने की बात से भाजपा घबरा गई है।"



एफआईआर एक वकील के.वी. प्रवीण ने 11 मई को आईपीसीए की धारा 153/505 के तहत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने कई ट्वीट कर पीएम-केयर्स फंड के बारे में लोगों को गुमराह किया है।

कांग्रेस ने इस फंड पर सवाल उठाया है और इसका ऑडिट कराने की मांग की है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment