पीएम मोदी आज शाम 'चक्रवात अम्फान' की समीक्षा के लिए करेंगे बैठक

Last Updated 18 May 2020 01:05:17 PM IST

देश में कोरोना संकट के बीच चक्रवाती तूफान अम्फान की भी आफत आ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे निपटने की तैयारी को लेकर गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के साथ 4 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चक्रवात की स्थिति का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एमएचए, एनडीएमए के साथ सोमवार शाम 4 बजे उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मेघालय, असम में तूफान के साथ भारी बारिश होने को लेकर चेतावनी जारी की है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment