कोविड-19 के टेस्ट सैंपल्स को लाने चंडीगढ़ की ओर जा रहे चीता हेलीकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग

Last Updated 16 Apr 2020 12:58:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार सुबह एक एक्सप्रेसवे पर कोविड-19 टेस्ट सैंपल्स की सप्लाई को लेकर जा रहे भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।


वायुसेना ने इस बात की जानकारी दी। वायुसेना ने कहा, "आईएएफ के चीता हेलिकॉप्टर ने बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की।"

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय वायुसेना के विमानों की सेवाएं ली जा रही हैं।

वायुसेना ने बयान जारी कर कहा, "कोविड-19 के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात चीता हेलीकॉप्टर लेह से टेस्टिंग सैंप्लस लेकर हिंडन से चंडीगढ़ के लिए आगे बढ़ रहा था।"

वायुसेना ने आगे कहा, "हिंडन के बाहर लगभग 3 नॉटिकल माइल्स पर विमान ने तकनीकी खराबी आने के बाद इसे एहतियातन राजमार्ग पर सुरक्षित लैंड कराया गया।"

वायुसेना ने स्पष्ट रूप से कहा, "पायलटों द्वारा की गई कार्रवाई सही थी और इस दौराना किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।"

पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी तुरंत वायुसेना के हिंडन बेस और स्थानीय प्रशासन को दी। इसके तुरंत बाद, हिंडन से एक रिक्वरी एयरक्राफ्ट भेजा गया। उसने भी एक्सप्रेसवे पर लैंड किया।

वायुसेना ने कहा, "इसके बाद विमान को ठीक कर तुरंत सुरक्षित रूप से वापस हिंडन लाया गया।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment