लॉकडाउन बढ़ेगा? कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को दी गई है।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) |
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर कहा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।"
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2020
14 अप्रैल को ही 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि खत्म हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री लॉकडाउन को नए दिशा-निर्देशों के तहत बढ़ाने का ऐलान करेंगे।
दरअसल बीते 11 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने विचार करने की बात कही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि 21 दिनों के खत्म होते लॉकडाउन को वह बढ़ाने का ऐलान करेंगे।
जान भी जहान भी की रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि तीन हफ्ते पहले हमने जान है तो जहान का संदेश दिया था। इस बार जान और जहान दोनों की चिंता करनी जरूरी है। माना जा रहा है कि नई रणनीति के तहत लॉकडाउन पार्ट 2 की प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे। लॉकडाउन पार्ट 2 में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की शर्तों के साथ कल-कारखानों को चलाने की छूट मिल सकती है ताकि अर्थव्यवस्था को कुछ रफ्तार दिया जा सका।
प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर सोमवार से मंत्रालयों में फिर से मंत्री और उच्चस्तरीय अफसर बैठने लगे हैं। इससे संकेत मिल रहे हैं कि लॉकडाउन पार्ट 2 की घोषणा के दौरान वर्क फ्रॉम होम की जगह सरकारी कार्यालयों से ही कुछ शर्तों के साथ कामकाज शुरू करने को हरी झंडी दी जाएगी।
कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का यह राष्ट्र के नाम चौथा संबोधन होगा।
| Tweet![]() |