देशभर में दो हफ्ते बढ़ सकता है लॉकडाउन
कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के देशभर में लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 'लॉकडाउन' की अवधि और दो हफ्ते बढ़ाए जाने की संभावना है।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो) |
ज्यादातर राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाने का अनुरोध किया है, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति और इससे निपटने के लिये जारी कोशिशों के बीच आगे की रणनीति पर विचार विमर्श के लिए शनिवार को यहां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक की।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर मुख्यमंत्रियों की राय ली कि संक्रमण रोकने के लिये 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं ।
समझा जाता है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने बीते 24 मार्च को 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी समयसीमा 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है।
| Tweet![]() |