दीप जलाकर कोविड-19 से लड़ने का संकल्प प्रदर्शित करें: उप-राष्ट्रपति

Last Updated 05 Apr 2020 12:32:12 PM IST

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों से रविवार रात 9 बजे दीप या मोमबत्तियां जलाकर कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सामूहिक संकल्प प्रदर्शित करने का आग्रह किया है।


उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए कई ट्वीट्स में उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी नागरिकों को चाहिए कि वे सोशल डिस्टेंसिंग, व्यक्तिगत स्वच्छता और अधिकारियों व स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने कहा, "प्रिय साथी नागरिकों हमें कोविड-19 (संक्रमण) का एक साथ मुकाबला करते हुए चुनौती से पीछे नहीं हटना चाहिए। आइए हम आशा की रोशनी, ज्ञान के प्रकाश और एक साथ काम करने की उज्‍जवल भावना का प्रसार करें और उदासी व शंकाओं को दूर करने का प्रयत्न करें।"

उपराष्ट्रपति ने कहा, "हम महामारी के खिलाफ लड़ाई में आगे खड़े योद्धाओं (मेडिकल कर्मचारियों) के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करें और उन्हें संदेश दें कि भारत के 130 करोड़ लोग कोविड-19 (महामारी) के कारण हुए अंधकार को दूर करने के लिए एक साथ हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "आइए कोविड-19 महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए दीप प्रज्‍जवलित करने के साथ ही, हम सभी के अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।"

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील कर कहा है कि वे रविवार को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए लाइट बंद कर बालकनी, छतों से मोमबत्तियां व दीपक जलाकर एकजुटता का प्रदर्शन करें।


प्रधानमंत्री ने लोगों से ऐसा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने का भी आग्रह किया है।

 

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment