प्रधानमंत्री मोदी ने जगजीवन राम को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
Last Updated 05 Apr 2020 11:38:26 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
![]() मोदी ने जगजीवन राम को दी श्रद्धांजलि (फाइल फोटो) |
मोदी ने कहा, " गरीबों, वंचितों और पीडितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी बापू जगजीवन राम की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।"
गरीबों, वंचितों और पीड़ितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध जगजीवन राम एक भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता और बिहार के राजनीतिज्ञ थे। उनका जन्म आज ही के दिन 1908 में हुआ था।
पांच बार सांसद रहीं उनकी बेटी मीरा कुमार 2009 में लोकसभा की पहली महिला स्पीकर बनीं।
| Tweet![]() |