पूर्व मध्य रेलवे ने 11 रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड के लिए किया तैयार

Last Updated 04 Apr 2020 01:00:23 PM IST

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य देखभाल प्रयासों में अपना योगदान देने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 208 रेल डिब्बों को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित क्वारंटाइन, आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जा रहा है। फिलहाल 11 रेल डिब्बों को वॉर्ड के रूप में परिवर्तित कर लिया गया है। इसके अलावा भी कई आवश्यक उपकरण की सुविधा मुहैया कराई गई है।


(फाइल फोटो)

 पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया, "पूर्व मध्य रेलवे में 208 डिब्बों को आइसोलेशन वॉर्ड के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। इसमें से 11 रेल डिब्बे तैयार कर लिए गए हैं।"

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे कोरोनावायरस बीमारी से लड़ने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें वेंटीलेटर, पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर शामिल हैं।

कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के देखभाल के लिए डॉक्टर और नर्सों के लिए 269 पीपीई किट उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14, धनबाद मंडल में 35, दानापुर मंडल में 120 तथा केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटना में 100 भेजे गए हैं।

इसके साथ ही गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे के अस्पतालों में कुल 8 वेंटीलेटर भी उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि इनके अलावा विभिन्न मंडलों के अस्पतालों में मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे के इन प्रयासों से न केवल कोरोना वायरस से लड़ाई में मजबूती आएगी, बल्कि वायरस से लड़ने के राष्ट्रीय प्रयासों को भी बल मिलेगा।
 

आईएएनएस
हाजीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment