थरूर ने मोदी पर जल्दबाजी में लॉकडाउन की घोषणा का आरोप लगाया

Last Updated 29 Mar 2020 07:25:06 PM IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने से पहले लोगों को पर्याप्त समय नहीं देने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।


कांग्रेस नेता शशि थरूर

हिंदी में ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "ना ही तब तैयारी थी और ना तो अब तैयारी है, तब भी जनता हारी थी, अब भी जनता हारी है। उस समय भी आम आदमी अंत में था और आज भी है।"

कांग्रेस सांसद थरूर  ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दो चित्रों को साझा करके नोटबंदी के दिनों और मौजूदा स्थिति की तुलना की।

उन्होंने दिल्ली के आनंद विहार और गाजियाबाद के कौशाम्बी बस टर्मिनलों पर अपने मूल निवास स्थान पर लौटने के लिए लंबी कतार में खड़े प्रवासियों की भारी भीड़ की तुलना नोटबंदी के दौरान बैंकों के बाहर खड़ी भीड़ से की।

एक तस्वीर पर उन्होंने नोटबंदी (डिमोनेटाइजेशन) लिखा और दूसरी पर 'लॉकडाउन' लिखा।

कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोनावायरस फैलने के कारण 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा से पहले कथित तौर पर कोई तैयारी नहीं करने के लिए हमला बोला था।

देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा संक्रामक कोविड-19 के फैलने की श्रृंखला को तोड़ने के लिए एक उपाय के रूप में की गई है। इसके बाद हजारों प्रवासी मजदूरों ने परिवहन सुविधा न मिलने पर पैदल ही दिल्ली छोड़ना शुरू कर दिया था।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment