राहुल गांधी ने की मोदी सरकार की तारीफ, बोले- सही दिशा में उठाया पहला कदम

Last Updated 26 Mar 2020 04:48:17 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की तारीफ की है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सही दिशा में पहला कदम उठाया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "सरकार ने वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा की यह सही दिशा में पहला कदम है। भारत अपने किसानों, दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, महिलाओं और बुजुर्गों का कर्जदाज है जो इस बंद में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।"

बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस के प्रकोप के खिलाफ सरकार द्वारा छेड़ी गई जंग से प्रभावित गरीबों और मजदूरों की कठिनाइयों को देखते हुए आज 1,70,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की।

वित्तमंत्री ने कहा कि इस पैकेज के तहत गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को सीधे उनके बैंक खाते में नकद राशि का हस्तांतरण कर उनको खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
 

समयलाइव डेस्क
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment