कोविड-19 : भय के बीच भारतीय सेना मुख्यालय बंद

Last Updated 25 Mar 2020 05:55:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 से लड़ने के लिए किए गए संपूर्ण लॉकडाउन के आह्वान के बाद रायसीना हिल के साउथ ब्लॉक में स्थित भारतीय सेना का मुख्यालय बुधवार को बंद रहा।


चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत(फाइल फोटो)

सूत्रों ने कहा कि सेना मुख्यालय गुरुवार से लगभग 15 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेगा।

सैन्य मामलों के विभाग का कार्यालय बुधवार को भी बंद रहा। कोविड-19 के बारे में बात करते हुए, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि देश एक ऐसे मोड़ पर है, जहां सशस्त्र बलों को अपने मैन्डेट से परे काम करना होगा और देश को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करनी होगी।

इससे पहले, बल ने मुख्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कम कर दिया था और अपने कर्मियों के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए थे।

भारतीय सेना प्रमुख ने सीधे कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उपाय करने में शामिल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मियों को छोड़कर 23 मार्च, 2020 से कार्यालयों में उपस्थिति कम करने का निर्देश दिया था।

भारतीय सेना ने सोमवार को अपने कैंटीन स्टोर बंद कर दिए और किराना और आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी देने का फैसला किया।

एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड-19 प्रतिक्रिया से संबंधित सभी कार्य बिना किसी बाधा के जारी रहने चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment