कोरोना वायरस: प्रेरणादायक किस्से साझा करें, हरियाणा सरकार देगी इनाम

Last Updated 25 Mar 2020 01:19:12 PM IST

कोरोनो वायरस महामारी संकट के समय में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने प्रेरणादायक कहानियों को साझा करने वालों को नकद इनाम देने का निर्णय लिया है।


(फाइल फोटो)

कोविड संघर्ष सेनानी नाम से कोई भी किशोर, युवा या वरिष्ठ नागरिक वायरस के खिलाफ अपनी जंग को प्रेरणादायक कविता, गीत, कहानी, संदेश या भाषण के रूप में साझा कर सकता है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिभागी अपने ऑडियो वीडियो हरियाणाडॉटमाइगोवडॉटइन (haryana.mygov.in) पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

राज्य से प्रतिदिन 100 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को 100 रुपये से 1,000 रुपये तक का नकद इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 112 सरकारी स्कूलों में 1.87 लाख से अधिक छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए, सभी शिक्षकों ने उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लेक्चर अपलोड करना शुरू कर दिया है। जिससे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment