कोरोना वायरस: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Last Updated 23 Mar 2020 04:18:27 PM IST
कोरोना वायरस के संकट से पैदा हुई स्थिति के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को वित्त विधेयक पारित करने के बाद अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
![]() लोकसभा (फाइल फोटो) |
सदन में वित्त विधेयक-2020 को बिना चर्चा के पारित किया गया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश में पैदा हुई अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर सदन में सभी दलों के नेताओं ने बिना चर्चा के वित्त विधेयक पारित कराने पर सहमित दी।
विधेयक पारित होने के बाद बिरला ने कार्यवाही अनिश्चतकाल स्थगित करने की घोषणा की।
संसद का 31 जनवरी से शुरू हुआ वर्तमान सत्र तीन अप्रैल तक चलना था लेकिन कोरोना वायरस संकट के कारण इसे सोमवार को ही स्थगित कर दिया गया।
| Tweet![]() |