गृहमंत्री का दिल्ली दंगे पर लोस में बयान, किसी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा को ‘सुनियोजित षड्यंत्र’ करार दिया। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी धर्म, जाति या पार्टी से जुड़ा हो।
![]() गृह मंत्री अमित शाह |
लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने दंगों में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा, ‘मैं सदन के माध्यम से दिल्ली और देश की जनता को कहना चाहता हूं कि जिन्होंने भी दंगा करने की हिमाकत की है वे लोग कानून की गिरफ्त से इधर-उधर एक इंच भी भाग नहीं पाएंगे।’
गृह मंत्री ने कहा कि 14 दिसम्बर को रामलीला मैदान में एक पार्टी (कांग्रेस) ने सीएए विरोधी रैली की, उसमें पार्टी की अध्यक्ष महोदया भाषण में कहती हैं कि घर से बाहर निकलो, आर-पार की लड़ाई करो, अस्तित्व का सवाल है। उन्होंने कहा कि उसके बाद उनके एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि अभी नहीं निकलोगे तो कायर कहलाओगे। शाह ने कहा, ‘यह हेट स्पीच (नफरत फैलाने वाला भाषण) नहीं है क्या ?’ उन्होंने कहा कि इसके बाद ही 16 दिसम्बर को शाहीन बाग का धरना शुरू हुआ।
शाह ने कहा कि दंगों में जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इस संबंध में सरकार ने एक दावा निस्तारण आयोग गठित करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। उच्च न्यायालय से एक न्यायाधीश का नाम देने का आग्रह किया है। शाह ने कहा कि इस मामले में 700 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 2647 लोग हिरासत में लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की 25 से ज्यादा कंप्यूटरों पर जांच हो रही है।
शाह ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे में हिंसा को रोकने का काम किया और इसे फैलने की आशंका को शून्य कर दिया।’ गृह मंत्री ने यह कहा, ‘36 घंटे में जो हुआ, उसे मैं नजरंदाज नहीं कर रहा। 50 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ जो छोटी बात नहीं है।’
कांग्रेस का वॉकआउट
लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने वाकआउट किया और उन पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। सदन में दिल्ली हिंसा पर चर्चा का जब गृह मंत्री जवाब दे रहे थे, तब कांग्रेस सदस्यों ने वाकआउट किया।
सदन से बाहर आने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया, गृह मंत्री ने गुमराह करने वाली बातें कीं। सच्चाई नहीं बताई।
| Tweet![]() |