समाज पर अपने विचार थोपना गलत : कोविंद

Last Updated 01 Mar 2020 01:45:06 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को यहां कहा कि समाज पर जबरदस्ती अपने विचारों को थोपना एक प्रकार की विकृति है जबकि भ्रातृत्व भाव पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ता है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (file photo)

राष्ट्रपति कोविंद ने गुमला के बिशुनपुर गांव में यहां पद्मश्री से सम्मानित अशोक भगत की संस्था विकास भारती में आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘समाज में कभी-कभी इस प्रकार की विकृतियां पैदा होती हैं कि जबरदस्ती अपने विचार को थोपने की बात सामने आती है।  अपनी बात को गलत समझते हुए भी यह कहना कि यही सही है और अपनी ही बात को सही मानना उचित नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘गांधी जी कहा करते थे कि यदि आपको मेरी बात सही लगती है तो उस बात को अपना लीजिए और फिर यह कहिए कि यह मैंने कही है, यह मत कहिए कि यह गांधी जी ने कहा है क्योंकि वह बात आपकी हो गयी। वह आपके आचरण में आ गया। यदि इस प्रकार हमारा समाज आगे बढ़ेगा तो ही उचित होगा।’ उन्होंने कहा, ‘भ्रातृत्व भाव ही पूरे देश को जोड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘मनुष्य होने के नाते हमें यह प्रयास करना चाहिए कि इंसान में कोई अंतर न किया जाए। आचरण में अंतर नहीं आना चाहिए।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे खुशी इस बात की है कि मैं आप सब के बीच आया हूं। मैं आदिवासी समुदाय के लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलना चाहता हूं। मैं ठेठ आदिवासी समुदाय के लोगों से मिल रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है और हम सब को भी बदलना है। कोविंद ने कहा, ‘जब देश बदलता है तो संसाधनों की आवश्यकता होती है। जनसंख्या बढ़ती जा रही है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘शिक्षा का संसाधन हम अपने बच्चों को दे सकते हैं। आप अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाइये और उनको अच्छा आचरण दीजिए।’

भाषा
बिशुनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment