शाहीन बाग: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 23 मार्च तक टली

Last Updated 26 Feb 2020 01:34:25 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने संबंधी याचिकाओं की सुनवाई 23 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी और फिलहाल कोई आदेश देने से बुधवार को इन्कार कर दिया।


सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

कोर्ट ने साथ ही दिल्ली हिंसा मामले की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच संबंधी भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की याचिका खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की खंड पीठ ने कहा कि यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट सुन रहा है, इसलिए वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर दिल्ली पुलिस को कटघरे में खड़ा किया।

न्यायमूर्ति जोसेफ ने कहा कि दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के दायरे में कार्रवाई क्यों नहीं करती। न्यायालय ने कहा कि पुलिस प्रकाश सिंह मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने से किसने रोका है?

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment