जिन्होंने बुरहान और अफजल को आतंकवादी नहीं माना वे मुझे आतंकी कह रहे हैं- कपिल मिश्रा
Last Updated 26 Feb 2020 12:27:46 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कपिल मिश्रा ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों ने कभी बुरहान वानी और अफजल गुरू को आतंकवादी नहीं माना, वे भी उन्हें आतंकवादी बता रहे हैं।
![]() कपिल मिश्रा (फाइल फोटो) |
कपिल मिश्रा मे ट्वीट किया, "जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफजल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना, वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं। जो याकूब मेनन, उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं। वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।"
जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2020
वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं
जो याकूब मेनन , उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं
वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की माँग कर रहे हैं
जय श्री राम
| Tweet![]() |