भारत के सशस्त्र बल देश के रक्षा के लिए अब सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाते: राजनाथ सिंह

Last Updated 26 Feb 2020 10:45:19 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वषर्गांठ पर कहा कि आतंकवाद से निपटने के भारत के रुख में बड़ा बदलाव आया है क्योंकि अब उसके सशस्त्र बल देश की रक्षा करने के लिए सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाते।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाए थे।     

सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और आतंकवाद का मुकाबले करने के हमारे तरीकों को बदलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।’’    



उन्होंने कहा, ‘‘2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 का बालाकोट हवाई हमला इस बदलाव के गवाह हैं। यह निश्चित तौर पर नया और आत्मविश्वास से भरा भारत है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment