CAA Protest: आज फिर शाहिन बाग में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करेंगे वार्ताकार
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन आज फिर से मुलाकात करने वाले हैं।
![]() आज फिर शाहीन बाग पहुंचेंगे वार्ताकार (फाइल फोटो) |
इस दौरान वे सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की बात भी सुनेंगे।
वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने न्यूज एजेंसी से कहा, "हम कल की तरह आज दोपहर करीब 3 बजे वहां जाएंगे और सभी प्रदर्शनकारियों की बात सुनेंगे।" वहीं उनसे पूछे जाने पर कि क्या आप आज भी कल की तरह बात सुनेंगे या अपनी तरफ से भी कुछ कहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "देखते हैं कि क्या करना है इस पर विचार करेंगे।"
शाहीन बाग में कल प्रदर्शनकारियों ने अपने अधिकार और इस कानून से क्या-क्या दिक्कतें होंगी उसको लेकर वार्ताकारों के सामने खुलकर अपनी बात रखी और सरकार पर निशाना भी साधा। वहीं प्रदर्शनकारियों की बातों से वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े भी काफी प्रभावित हुए थे, जिसका जिक्र उन्होंने मौके पर ही किया था। साथ ही एक महिला की बात पर वकील साधना ने कहा था, "आप जैसी बेटियां हिंदुस्तान में हैं तो देश को खतरा कैसे हो सकता है।"
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शाहीन बाग में सड़क पर आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत के लिए एक पैनल का गठन किया गया था, जिसमें वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन को वार्ताकार नियुक्त किया गया है।
| Tweet![]() |