जम्मू-कश्मीर में पिछले डेढ़ माह में आतंकी घटनाओं में 60 फीसदी की कमी आई

Last Updated 15 Feb 2020 10:14:40 AM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में इस साल के शुरुआती लगभग डेढ़ महीनों में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की कमी आई है।


(फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और यह जानकारी दी।     

बैठक में सिंह ने मंत्री को केंद्रशासित प्रदेश के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बारे में बताया।     

डीजीपी ने मंत्री को बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा की वारदातों में इस साल के शुरुआती करीब डेढ़ महीने में 2019 की इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की कमी आई है।

मंत्री को बताया गया कि इसी अवधि में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की जगहों पर या मारे गये आतंकियों को दफनाने के दौरान पथराव की कोई घटना या कानून व्यवस्था से संबंधित कोई बड़ी घटना नहीं घटी।     

अधिकारियों ने बताया कि मंत्री के समक्ष विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें इस बात को रेखांकित किया गया कि इस साल 13 फरवरी तक 20 आतंकियों को मार गिराया गया और चार को गिरफ्तार कर लिया गया।    

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment