केरल में कोरोना के तीसरे मरीज की पुष्टि, राज्य आपदा घोषित

Last Updated 04 Feb 2020 06:08:24 AM IST

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है। तीनों मामले केरल से हैं।


नई दिल्ली : चीन के वुहान प्रांत से आए भारतीयों की आईटीबीपी के स्थापित चिकित्सा केंद्र में जांच करती मेडिकल टीम। यह फोटो आईटीबीपी की तरफ से जारी की गई है। फोटो : प्रेट्र

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में चीन के वुहान विविद्यालय से केरल लौटा यह तीसरा छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है। मेडिकल के इस छात्र को कासारगोड में कान्हानगढ जिला अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। मरीज की हालत स्थिर है। केरल सरकार ने इस बीमारी को राज्य आपदा घोषित कर दिया है। रविवार तक केरल में 104 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामले आए हैं। तीनों चीन से केरल लौटे लोगों में हैं। इससे पहले आए दोनों मामले भी वुहान से लौटे केरल के लोगों में ही आए हैं। दोनों त्रिशूर और अल्पुझा के रहने वाले हैं।



मंत्रिसमूह की पहली बैठक
कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के लिए तैयारियों की समीक्षा, निगरानी और मूल्यांकन के लिए गठित एक मंत्रिसमूह की सोमवार को पहली बैठक हुई। मंत्रिसमूह में केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन, हरदीप पुरी, एस जयशंकर, जी किशन रेड्डी, अश्विनी कुमार चौबे और मनसुख लाल मंडाविया शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंत्रिसमूह को इस बीमारी से जुड़ी सारी जानकारियां और उठाए गए कदमों के बारे में बताया। केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के कहर के कारण उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने के लिए केन्द्र ने एक कार्यबल का गठन किया है। इस कार्यबल में स्वास्थ्य, गृह, नागरिक विमानन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment