राहुल गांधी बोले- वित्त मंत्री जी मेरे सवालों से मत डरिए, जवाब देना आपकी जिम्मेदारी

Last Updated 03 Feb 2020 01:02:00 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके प्रश्नों से डरना नहीं चाहिए और देश के युवाओं की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता ने यह बयान सीतारमण की उस टिप्पणी पर की है जिसमें रोजगार का आंकड़ा नहीं बताने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘मान लीजिए मैं एक आंकड़ा बोल दूं- एक करोड़, फिर राहुल गांधी पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, इसलिए नहीं बताया।’’

राहुल गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया, ‘‘वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है। देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।’’

पार्टी ने इस सवाल का जवाब नहीं देने को सीतारमण की नाकामयाबी बताया और कहा, ‘‘जो नाकाम होते हैं, वो सवालों से डरते हैं। राहुल गांधी आपसे सवाल पूछते रहेंगे.. चाहे वो बेरोजगार युवाओं की पीड़ा हो, किसानों की बदहाली हो, महिला सुरक्षा का मामला हो। हम आपको मनमानी नहीं करने देंगे। वैसे.. आपका डर आपकी नाकामी को दर्शाता है।’’

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने तंज किया और कहा वित्त मंत्री राहुल गांधी के सवालों से डरती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आंकड़ों से वित्त मंत्री जी का भय वाजिब है। निर्मला जी, राहुल जी के सवाल पूछने के डर से आपने आंकड़े बताने ही छोड़ दिए। हक़ीक़त ये है कि आपके पास उपलब्धियों के नाम पर केवल लफ्फाजी है। आंकड़ों से डर नहीं लगता, साहेब। सच्चाई से डर लगता है। क्यों निर्मला जी।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment