चीनी पासपोर्ट धारकों को नहीं मिलेगा ई-वीजा

Last Updated 03 Feb 2020 12:56:29 PM IST

भारत सरकार ने चीन के पासपोर्ट धारकों को दी जाने वाली ई-वीजा की सुविधा अस्थाई तौर पर निलंबित कर दी है।


चीन में तेजी से फैलते नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर भारत सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गौरतलब है कि चीन के वुहान प्रांत समेत 30 अन्य राज्यों में नोबेल कोरोना वायरस फैल चुका है। चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा की सुविधा निलंबित करने के साथ ही चीन के जिन यात्रियों को पहले से ही ई वीजा दिया जा चुका था, उन यात्रियों का ई वीजा भी अब भारत ने अमान्य घोषित कर दिया गया है।

इसके अलावा, भारत के किसी भी भारतीय नागरिक को चीन न जाने की सलाह जारी की गई है। भारतीय नागरिकों को चीन की यात्रा न करने की यह सलाह स्वास्थ्य मंत्रालय व भारत सरकार की ओर से जारी की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने कहा, "किसी भी भारतीय को फिलहाल चीन की यात्रा करने से बचना चाहिए। 15 जनवरी या उसके बाद जो कोई भी व्यक्ति चीन से भारत लौटा है, ऐसे व्यक्तियों को संक्रमण की जांच व रोकथाम के लिए चिकित्सकों की निगरानी में अन्य सामान्य व्यक्तियों से पृथक किया जा सकता है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी एक एडवाइजरी में कहा, "फिजिकल वीजा के लिए चीन से ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की सुविधा भी निलंबित कर दी गई है। यह कदम भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है।"

भारत सरकार ने फिलहाल चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई वीजा की सुविधा निलंबित की है। पहले जारी किए जा चुके ई-वीजा को अमान्य कर दिया गया है। फिजिकल वीजा हासिल करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी निलंबित कर दी गई है। ऐसे में सामान्य चीनी पासपोर्ट धारक का भारत में प्रवेश कर पाना कठिन हो जाएगा। इसी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने आवश्यक यात्राओं के लिए कुछ विशेष प्रावधान किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, जरूरी कारणों से भारत की यात्रा करने को मजबूर व्यक्ति बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास या फिर शंघाई स्थित भारतीय काउंसलेट में संपर्क कर भारत यात्रा संबंधी जानकारी दे सकते हैं।

संजीव कुमार ने कहा, "अभी तक कुल 142 व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के तहत सामान्य लोगों से अलग एकांत वार्ड में रखा गया है। 140 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 128 नतीजों में कोई संक्रमण नहीं मिला है।"

उन्होंने कहा कि अभी तक केवल केरल में ही दो व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment