कांग्रेस बोली, महात्मा गांधी को अंग्रेजों के चमचों के कार्यकर्ताओं से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

Last Updated 03 Feb 2020 12:52:53 PM IST

कांग्रेस ने महात्मा गांधी के बारे में भाजपा नेता अनंत हेगड़े के कथित बयान को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अंग्रेजों के चमचों और जासूसों’ के कार्यकर्ताओं से राष्ट्रपिता को प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।


कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (फाइल फोटो)

पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महात्मा गांधी को अंग्रेजों के चमचों और जासूसों के कैडर से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है।’’ 

उन्होंने यह भी दावा किया कि इस समय भाजपा को ‘नाथूराम गोडसे पार्टी’ कहा जाना चाहिए।  

खबरों के मुताबिक हेगड़े ने बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति और सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था। 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment