श्रीनगर ग्रेनेड हमला : सीआरपीएफ के 2 जवान समेत 5 घायल

Last Updated 02 Feb 2020 05:02:25 PM IST

श्रीनगर में रविवार दोपहर लाल चौक क्षेत्र के पास व्यस्त मक्का बाजार के समीप अर्धसैनिक बल पर किए गए ग्रेनेड हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवान और तीन अन्य नागरिक मामूली रूप से घायल हो गए।


सीआरपीएफ पर ग्रेनेड हमला

लाल चौक क्षेत्र के पास अज्ञात आतंकवादियों ने करीब अपराह्न् 12.45 बजे सीआरपीएफ की 171वीं बटालियन पर ग्रेनेड से हमला किया। सीआरपीएफ ने कहा, "सभी घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।"

मक्का मार्केट रेहड़ी व्यापारियों का बाजार है, जहां मुख्यत: कपड़े बेचे जाते हैं। यह रविवार को खुला था और वहां बहुत सारी गतिविधि हो रही थी। लोग रविवार को यहां बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचते हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमला सामान्य जनजीवन को बाधित करने और लोगों के बीच डर का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था।"



बीते माह जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के मोड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जो यहां हुए कई ग्रेनेड हमले में शामिल था। पुलिस ने इस बाबत पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

इन लोगों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment