नासिक सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत, PM ने जताया शोक

Last Updated 29 Jan 2020 11:45:50 AM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को हुई बस-ऑटो रिक्शा की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 26 हो गई।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज कुएं से कई शव बरामद हुए हैं। हादसे में दोनों वाहन एक कुएं में गिर गए थे।     

उन्होंने बताया कि 32 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।    

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया और घायलों के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के नासिक जिले में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना करते हैं।’’

नासिक में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क के किनारे स्थित कुएं में गिर गईं।

भाषा
मुंबई/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment