निर्भया केस: अब अक्षय ने SC में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पाए चार दोषियों में से एक, अक्षय कुमार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए सुधारात्मक याचिका (क्यूरेटिव पिटीशन) दायर की।
![]() निर्भया के गुनहगार (फाइल फोटो) |
दोषी अक्षय कुमार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने बुधवार को सुधारात्मक याचिका दायर की और सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने याचिका के साथ कुछ और दस्तावेज मांगे हैं।
सिंह ने बताया, ‘‘मैंने आज सुधारात्मक याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री का रुख किया। रजिस्ट्री ने मुझसे याचिका के साथ कुछ अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं और मैं औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में हूं।’’
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मौत की सजा पाए एक अन्य दोषी मुकेश कुमार सिंह की याचिका आज खारिज कर दी। मुकेश ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज किए जाने को चुनौती दी थी।
अभी तक मामले में दो दोषियों विनय और मुकेश द्वारा दायर सुधारात्मक याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दिया है।
| Tweet![]() |