अनुराग ठाकुर के 'गोली मारो' वाले विवादित बयान की विपक्ष ने की निंदा

Last Updated 28 Jan 2020 09:35:30 AM IST

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के कथित भड़काऊ बयान की कड़ी आलोचना की है और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किये हैं।


केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कैबिनेट का मतलब सामूहिक जिम्मेदारी है। एक केन्द्रीय मंत्री कहते हैं ‘गोली मारो’ और प्रधानमंत्री की चुप्पी क्या इसका समर्थन करती है? सरकार को लोगों की बातें सुननी चाहिए और सीएए को वापस लेना चाहिए।’’

कर्नाटक के कांग्रेस नेता प्रियांग खड़गे ने ट्वीट करके ठाकुर के बयान पर कटाक्ष किये।

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत खूब, मैंने कभी भी अनुराग ठाकुर को वित्तीय मसलों, नौकरियों, बजट आदि पर बोलते नहीं सुना। चूंकि बजट नागपुर में बनता है, इसलिए मंत्री के पास कोई काम नहीं है और उनके पास घृणा फैलाने वाली बयानबाजी के लिए समय ही समय है। भाजपा नेतृत्व का यह दुखद पहलू है।’’

उल्लेखनीय है कि ठाकुर पर रिठाला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को गोली मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसकाने का आरोप है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ठाकुर ने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को गोली मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया। रैली में वित्त राज्य मंत्री ने कहा ‘देश के गद्दारों को’, जिस पर भीड़ ने कहा, ‘गोली मारो।’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment