रविशंकर प्रसाद ने कहा- शाहीन बाग में CAA का नहीं, PM मोदी का हो रहा विरोध

Last Updated 27 Jan 2020 03:48:14 PM IST

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के शाहीन बाग का प्रदर्शन ‘कुछ सौ लोगों द्वारा मौन बहुसंख्यकों को दबाने की कोशिश के सटीक उदाहरण’ के रूप में सामने आया है।


केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद

उन्होंने दावा किया कि भारत को टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वालों को शाहीन बाग प्रदर्शन की आड़ मिल रही है।      

प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के तत्वों को शाहीन बाग मंच मुहैया करवा रहा है। यह प्रदर्शन केवल सीएए के खिलाफ नहीं बल्कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के खिलाफ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लाखों लोग परेशान हैं क्योंकि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी है जिसके कारण वे दफ्तर नहीं जा पा रहे, दुकानें बंद हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment