चीन में कोरोनावायरस संक्रमण से अभी तक कोई भारतीय प्रभावित नहीं: विदेश मंत्रालय

Last Updated 26 Jan 2020 09:19:24 PM IST

विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि चीन में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में अभी तक कोई भी भारतीय नहीं आया है और बीजिंग में भारतीय दूतावास वुहान और हुबेई प्रांत में अन्य स्थानों पर विश्वविद्यालय के छात्रों समेत सभी भारतीयों के निकट संपर्क में है।


चीन में कोरोनावायरस संक्रमण

चीन में अभी तक इस विषाणु के संक्रमण से 56 लोग मारे गए हैं और इसके संक्रमण के 2,008 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 23 लोग विदेशी हैं।      

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर स्थिति पर नजदीक से नजर रखे हुए हैं।      

कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हम चीनी अधिकारियों से निकट समन्वय बनाए हुए हैं। अभी तक संक्रमण से कोई भारतीय नागरिक प्रभावित नहीं हुआ है।’’      

उन्होंने बताया कि चीन में भारतीय दूतावास ने तीन हेल्पलाइन भी शुरू की हैं, जो लोगों की हर तरह से मदद करने को तैयार हैं।    

प्रवक्ता ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘बीजिंग में हमारा दूतावास छात्रों समेत भारतीय नागरिकों से निकट संपर्क बनाए हुए हैं ताकि उन्हें हुबेई प्रांत से बाहर संभावित यात्रा योजनाओं समेत हर प्रकार की सहायता मुहैया कराई जा सके। ’’    

उन्होंने कहा कि चीन में भारतीय दूतावास और महावाणिज्य दूतावास इन ‘‘मुश्किल परिस्थितियों में फंसे’’ भारतीय नागरिकों की मदद के लिए चीनी प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।      

इससे पहले, जयशंकर ने कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास चीन में फैले घातक कोरोनावायरस के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर बनाए है।      

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘बीजिंग स्थित हमारा दूतावास भारतीयों के स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखे हुए है।’’      

उन्होंने बीजिंग में भारतीय दूतावास के ट्वीट को भी रिट्वीट किया।      

भारतीय मिशन ने ट्वीट किया था, ‘‘बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों के साथ लगातार सम्पर्क में है, विशेषकर छात्र समुदाय के साथ ताकि उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखी जा सके।’’    

 

मिशन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में उठाए जाने वाले अन्य कदमों एवं प्रक्रिया के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ भी सम्पर्क में है। चीन में भारतीयों की हरसंभव मदद करने के लिए अ8618612083629 और अ8618612083617 दो हेल्पलाइन भी चालू हैं।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment