नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस

Last Updated 23 Jan 2020 07:05:54 AM IST

इंटरपोल ने विवादास्पद स्वयंभू बाबा नित्यानंद के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।


स्वयंभू बाबा नित्यानंद (फाइल फोटो)

गुजरात पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बच्चों को कैद करके रखने के आरोपों के बीच नित्यानंद देश से भाग गया था।

किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में उसके सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस द्वारा एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात पुलिस ने भारत में इंटरपोल मामलों के लिए केंद्रीय निकाय सीबीआई को एक अनुरोध भेजा था और नित्यानंद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की थी।

पुलिस उपाधीक्षक केटी कामरिया ने कहा कि इंटरपोल ने इस महीने विवादास्पद स्वयंभू बाबा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

भाषा
अहमदाबाद/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment