कश्मीर में सामान्य स्थिति दिखाने की कलाकारी दिखाई जा रही है : महबूबा

Last Updated 22 Jan 2020 06:19:46 PM IST

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केन्द्रीय मंत्रियों के कश्मीर दौरे को क्षेत्र में सामान्य स्थिति दिखाने के लिए फोटों खिंचवाने का एक अवसर बताया और कहा कि घाटी में अब भी ‘‘इंटरनेट बंद’’ है।


पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल पर किये गये एक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘सामान्य स्थिति दिखाये जाने की कलाकारी जोरों पर है। कश्मीर में अब भी इंटरनेट बंद है और राजनीतिक नेताओं को हिरासत में रखा गया है। बड़े पैमाने पर नजर रखी जा रही है और भारी सैन्य टुकड़ी मौजूद है, फिर भी फोटों खिंचवाने के अवसर जारी हैं।’’      

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किये जाने के मद्देनजर पीडीपी अध्यक्ष को हिरासत में रखे जाने पर गत पांच अगस्त से महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां के ट्विटर हैंडल का संचालन कर रही है।      

वह केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिन में लाल चौक दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी।   

  

कश्मीर के ज्यादातर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बाधित है जबकि महबूबा, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला समेत मुख्य धारा के कई राजनीतिज्ञ हिरासत में है।    

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment