सुब्रमण्यम स्वामी की सलाह, रुपए की स्थिति सुधारने के लिए नोट पर छापें लक्ष्मी की फोटो

Last Updated 16 Jan 2020 09:54:48 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है।


भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

उनका कहना है कि नोट पर अगर लक्ष्मी की तस्वीर छाप दी जाए तो उससे भारतीय मुद्रा की स्थिति सुधरेगी।

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक व्याख्यान माला में हिस्सा लेने आए स्वामी ने बुधवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "नोट पर लक्ष्मी का फोटो होना चाहिए, क्योंकि गणपति विघ्न हटाने के लिए हैं, लेकिन देश की करंसी को सुधारने के लिए लक्ष्मी का फोटो लगाया जा सकता है, इस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी।"

उन्होंने दावा किया कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक ही है, दोनों के वंशज भी एक ही हैं। इंडोनेशिया के मुसलमान मानते हैं कि हमारे वंशज एक ही हैं।

उन्होंने इंडोनेशिया के नोट पर गणेशजी की फोटो होने का भी जिक्र किया।

आईएएनएस
खंडवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment