दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

Last Updated 11 Jan 2020 04:22:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हवाई अड्डे के बाहर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। राज्यपाल सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मोदी की अगवानी की।


मोदी के दौरे के विरोध में प्रदर्शन

राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मोदी की अगवानी की। मोदी शनिवार और रविवार को कोलकाता में रहेंगे। वह 12 जनवरी को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।      

हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री के एक हेलीकॉप्टर से रॉयल कलकत्ता टर्फ क्लब (आरसीटीसी) जाने की संभावना है और वहां से वह राजभवन जायेंगे।    

प्रधानमंत्री मोदी के निर्धारित दो दिवसीय दौरे के खिलाफ सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई और वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता हवाई अड्डे के बाहर और राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को प्रदर्शन किया।

सत्तारुढ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई और वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार से शुरु होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा से पहले पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ अलग-अलग विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिए हैं।    

 

तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई टीएमसीपी ने कोलकाता में रानी रासमणि मार्ग पर सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ अपना ‘धरना’ शुरू किया।    

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को एक घंटे के लिए टीएमसीपी प्रदर्शनकारियों से मिलने वाली हैं। बनर्जी का शाम को प्रधानमंत्री से भी मिलने का कार्यक्रम है।     

वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों में नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब पश्चिम बंगाल में नए नागरिकता कानून को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन जारी हैं।    

हवाईअड्डे से सिर्फ 1.5 किलोमीटर दूर डम डम क्षेत्र में वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी वापस जाओ’ लिखी हुई तख्तियां लेकर रैली निकाली।     

 

एक प्रदर्शनकारी ने कहा,‘‘जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी कोलकाता आएं क्योंकि उनके आने से हमारे शहर का माहौल बिगड़ जाएगा।’’    

अपनी यात्रा के दौरान मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में भाग लेंगे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। तय कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री शनिवार की शाम राजभवन में ममता बनर्जी के साथ एक बैठक करेंगे।    

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बनर्जी रविवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment