ईरान संकट: भारत हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार

Last Updated 08 Jan 2020 04:21:03 PM IST

सरकार ने ईरान और अमेरिका के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंचने के बाद देश की ऊर्जा सुरक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर आज आश्वासन दिया कि भारत हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।


पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के फैसलों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह आश्वासन दिया।

प्रधान ने कहा कि खाड़ी में कुछ ही घंटों में भू राजनीतिक स्थिति में भारी उथल पुथल हुई है। 

सरकार ने ईरान पर अमेरिका के हमले को लेकर सभी पहलुओं पर गहन विचार मंथन किया है। विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने मंगलवार को तेल उत्पादक देशों के मंत्रियों और अन्य प्रमुख देशों के मंत्रियों से विस्तार से बातचीत की है।

उन्होंने कहा कि भारत हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम और तैयार है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment