उद्धव ठाकरे बोले, जेएनयू हिंसा ने 26/11 मुंबई हमले की याद दिला दी

Last Updated 06 Jan 2020 03:06:38 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जेएनयू हमले की तुलना 26/11 मुंबई आतंकी हमले से करते हुये कहा कि देश में छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में छात्र सुरक्षित हैं, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।      

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविवार की रात में जेएनयू के छात्रों पर हुये हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी। मैं महाराष्ट्र में यहां जेएनयू जैसा कुछ भी नहीं होने दूंगा.. छात्र देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’’    

जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों को कायर करार देते हुए, ठाकरे ने कहा कि उनकी पहचान उजागर की जानी चाहिए।    

उन्होंने कहा, ‘‘अगर दिल्ली पुलिस हमले के अपराधियों का पता लगाने में विफल रहती है, तो उन्हें भी कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।’’        

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार की रात उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी जब लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment