मोदी ने जोशी के घर जाकर कहा, हैप्पी बर्थडे
Last Updated 06 Jan 2020 07:00:36 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
![]() मोदी ने जोशी के घर जाकर कहा, हैप्पी बर्थडे |
मोदी ने जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की और वहां उनके साथ करीब 30 मिनट बिताए। बाद में प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिये पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा,‘मैंने डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।’
इससे पहले मोदी ने ट्विटर पर लिखा था,‘डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। जोशी जी ने राजनीति, संसद और एक मंत्री के रूप में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान देश में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वह राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के मामले में दृढ़ निश्चयी हैं।’
| Tweet![]() |